हाँ ! लड़कियां भी एनडीए एग्जाम के माध्यम से जाएँगी आर्म्ड फोर्सेज में…पर आपको दिक्कत क्यों ?
लड़कियां एनडीए एग्जाम : 18 अगस्त 2021 की वह ऐतहासिक तारीख भारत की जमुहरियत में लैंगिक समानता के प्रति एक गौरवशाली आधारशीला रखे जाने वाला एक ऐतिहासीक दिन है। जिन लोगों को 12 वी के बाद एनडीए एग्जाम के माध्यम से लड़कियों के शामिल होने से तकलीफ है उनकी पीड़ा मैं अच्छे से समझ सकता हूँ। अब क्योंकि ज़माना बदल गया है ….लड़कियां भी इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में अफसर बनेगी तो दकियानूसी सोच वाले लोगों को बुरा लगना लाज़मी भी है। यह 2021 का “न्यू इण्डिया” है जहाँ पर हर लड़की एक लड़के के बराबर है। ना ही किसी के



